'दलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएं दें', 21 साल के VIRAT KOHLI का ट्वीट हुआ VIRAL (Virat Kohli)
भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। मौजूदा समय में वो एक्शन में नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये ट्वीट 21 साल के विराट कोहली का है, यानी ये किंग कोहली का 14 साल पुराना ट्वीट है।
क्यों वायरल हुआ विराट का 14 साल पुराना ट्वीट?
साल 2010, विराट कोहली इंडियन ODI टीम में अपना डेब्यू (साल 2008) कर चुके थे, लेकिन अभी भी टीम में पक्की जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी थी। ऐसे में विराट ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेला। तब 25 जनवरी, 2010 में उन्होंने अपने अकाउंट से ये ट्वीट किया था जो कि अब फैंस के बीच जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है।