Advertisement

'द वॉल' राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे VIRAT KOHLI, मेलबर्न में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मेलबर्न में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा।

Advertisement
'द वॉल' राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे VIRAT KOHLI, मेलबर्न में बनाने होंगे सिर
'द वॉल' राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे VIRAT KOHLI, मेलबर्न में बनाने होंगे सिर (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 19, 2024 • 02:31 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर को MCG स्टेडियम, मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 19, 2024 • 02:31 PM

सिर्फ 39 रन बनाकर 'द वॉल' को पछाड़ देंगे 'किंग कोहली'

Trending

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 मैचों की 47 इनिंग में 46.77 की औसत से 2105 रन ठोके हैं। वहीं बात करें अगर राहुल द्रविड़ की तो उनके नाम BGT में 32 मैचों की 60 इनिंग में 2143 रन दर्ज हैं।

ऐसे में अब अगर मेलबर्न में विराट सिर्फ 39 रन और बना लेते हैं तो वो 'द वॉल' को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर आ जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इस मामले में राहुल द्रविड़ (2143) के अवाला, सचिन तेंदुलकर (3262), रिकी पोंटिंग (2555) और वीवीसीएस लक्ष्मण (2434) ही विराट कोहली (2105) से आगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष कर रहे हैं कोहली

ये भी जान लीजिए कि मौजूदा BGT सीरीज में विराट कोहली अब तक संघर्ष करते नज़र आए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद 3 मैचों की 5 इनिंग में उनके नाम सिर्फ 126 रन ही दर्ज है। मौजूदा सीरीज में वो 5, 100*, 7, 11 और सिर्फ 3 रन की पारी खेल पाए हैं।

गज़ब हैं टेस्ट आंकड़ें

Also Read: Funding To Save Test Cricket

36 वर्षीय विराट भले ही रन बनाने में संघर्ष कर रहे हों, लेकिन ये खिलाड़ी आज भी टेस्ट में गज़ब आंकड़ें रखता है। वो देश के लिए 121 टेस्ट की 206 इनिंग में लगभग 47 की औसत से 9166 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

Advertisement

Advertisement