भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर से पुराने रंग में लौटते नजर आ रहे हैं। पिछले दो वनडे मैचों में विराट के बल्ले से दो शतक देखने को मिल चुके हैं और अब वो महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों से सिर्फ 4 शतक पीछे हैं। विराट की फॉर्म वापसी से करोड़ों फैंस खुश हैं, वहीं, उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके टेस्ट करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
राजकुमार शर्मा से जब ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली अपने टेस्ट करियर के अंत तक 200 टेस्ट मैच खेल सकते हैं, तो उनका जवाब था कि अगर भारत के टेस्ट कार्यक्रम में अगले छह सालों तक हर साल कम से कम 15 टेस्ट होते हैं तो विराट कोहली 200 टेस्ट खेल सकते हैं। उन्होंने जोर देकर ये भी कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान 40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्योंकि उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों ही इस समय उनके साथ हैं।
राजकुमार शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'भारत को हर साल पांच मैचों की कम से कम तीन सीरीज खेलनी होगी। इसके अलावा, उन्हें (कोहली को) और 6 साल खेलना होगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उतना मुश्किल नहीं होगा। जिस तरह से वो खेल रहा है और उसने जिस तरह की भूख दिखाई है, मेरा मानना है कि उसे कुछ और साल खेलना चाहिए। वो तब तक खेलते रहना चाहेंगे जब तक उन्हें लगता है कि वो टीम के लिए 100 प्रतिशत योगदान दे सकते हैं। अगर उसका स्तर 10 प्रतिशत भी नीचे गिरता है, तो वो खेलना जारी नहीं रखेगा क्योंकि वो टीम के लिए बहुत प्रतिबद्ध है, जो उसके लिए सबसे पहले आता है।'