विराट कोहली ने नहीं हटाई 'कोका-कोला' की बोतल, फैंस बोले-'नकली रोनाल्डो का फैन'
WTC Final: WTC फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित किया। रोनाल्डो की कॉन्फ्रेंस टेबल की तरह ही विराट कोहली की कॉन्फ्रेंस टेबल थी जिसमें उनके सामने कोका-कोला की ही कुछ बोतलें रखी हुई थीं।
WTC Final: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर मौजूद दो कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस हरकत के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे। हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी खुद को ठीक इसी तरह की स्थिति में पाया था।
WTC फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित किया। रोनाल्डो की कॉन्फ्रेंस टेबल की तरह ही विराट कोहली की कॉन्फ्रेंस टेबल थी जिसमें उनके सामने कोका-कोला की ही कुछ बोतलें रखी हुई थीं। हालांकि, कोहली ने कोल्ड ड्रिंक का एक भी घूंट नहीं पिया लेकिन, उन्होंने कोका-कोला की बोतलों को हटाया भी नहीं था।
Trending
विराट कोहली को रोनाल्डो की तरह टेबल से बोतलें नहीं हटाने के लिए अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें कई मौकों पर फुटबॉलर की प्रशंसा करते हुए भी देखा गया है। रोनाल्डो के नक्शेकदम पर नहीं चलने के बाद वह जमकर ट्रोल हो गए हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कोहली रोनाल्डो के नकली फैन हैं क्योंकि उन्होंने अपने सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को नहीं हटाया था।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली ने अपने आदर्श क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह कोका कोला की बोतलें नहीं हटाकर प्रशंसकों को निराश किया है।'
Kohli is a fake Ronaldo fanboy because he still hasn't moved those coke bottles infront of him.
— (@ThatGuyJSR) June 17, 2021
WTC Final: Virat Kohli leaves fans disappointed by NOT removing Coca Cola bottles like his idol Cristiano Ronaldo
— Cricket News & Score (@cricket_score) June 19, 2021
Very disappointed that Virat Kohli didn't remove the Coke bottles from his table and say "paani piyo re" during the presser #WTCFinal pic.twitter.com/sqNWlga8ES
— Sohil Nikam (@sohilnikam) June 17, 2021
Very disappointed that Virat Kohli didn't remove the Coke bottles from his table and say "paani piyo re" during the presser #WTCFinal pic.twitter.com/sqNWlga8ES
— Sohil Nikam (@sohilnikam) June 17, 2021
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू होगा। साउथैम्पटन में कल के दिन बारिश ने खेल को बिगाड़ा था।