Advertisement

विराट कोहली ने नहीं हटाई 'कोका-कोला' की बोतल, फैंस बोले-'नकली रोनाल्डो का फैन'

WTC Final: WTC फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित किया। रोनाल्डो की कॉन्फ्रेंस टेबल की तरह ही विराट कोहली की कॉन्फ्रेंस टेबल थी जिसमें उनके सामने कोका-कोला की ही कुछ बोतलें रखी हुई थीं।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Not Removing Coca Cola Bottles In Press Conference Like Cristiano Rona
Cricket Image for Virat Kohli Not Removing Coca Cola Bottles In Press Conference Like Cristiano Rona (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 19, 2021 • 07:42 PM

WTC Final: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर मौजूद दो कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस हरकत के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे। हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी खुद को ठीक इसी तरह की स्थिति में पाया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 19, 2021 • 07:42 PM

WTC फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित किया। रोनाल्डो की कॉन्फ्रेंस टेबल की तरह ही विराट कोहली की कॉन्फ्रेंस टेबल थी जिसमें उनके सामने कोका-कोला की ही कुछ बोतलें रखी हुई थीं। हालांकि, कोहली ने कोल्ड ड्रिंक का एक भी घूंट नहीं पिया लेकिन, उन्होंने कोका-कोला की बोतलों को हटाया भी नहीं था।

Trending

विराट कोहली को रोनाल्डो की तरह टेबल से बोतलें नहीं हटाने के लिए अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें कई मौकों पर फुटबॉलर की प्रशंसा करते हुए भी देखा गया है। रोनाल्डो के नक्शेकदम पर नहीं चलने के बाद वह जमकर ट्रोल हो गए हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'कोहली रोनाल्डो के नकली फैन हैं क्योंकि उन्होंने अपने सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को नहीं हटाया था।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली ने अपने आदर्श क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह कोका कोला की बोतलें नहीं हटाकर प्रशंसकों को निराश किया  है।'

बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू होगा। साउथैम्पटन में कल के दिन बारिश ने खेल को बिगाड़ा था।

Advertisement

Advertisement