'हार से दुखी हूं, अब घर जा रहा हूं', विराट का 10 साल पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार से हर क्रिकेट फैन दुखी है। हर आलोचक मौके का फायदा उठाकर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहा है और सोशल मीडिया पर तो भारतीय टीम पर जमकर भड़ास निकाली जा
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार से हर क्रिकेट फैन दुखी है। हर आलोचक मौके का फायदा उठाकर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहा है और सोशल मीडिया पर तो भारतीय टीम पर जमकर भड़ास निकाली जा रही है। वहीं, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली का भी एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
विराट का ये ट्वीट 10 साल पुराना यानि जनवरी 2011 का है लेकिन इस समय की जो परिस्थितियां हैं उन पर बिल्कुल सही बैठ रहा है। विराट ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, ' हार से दुखी हूं और अब घर जा रहा हूं।'
Trending
टीम इंडिया के 8 विकेट से हारने के साथ ही ये ट्वीट भी सोशल मीडिया के चक्कर लगाने लगा। अब अगर मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर है। अगर एक भी समीकरण उल्टा हुआ तो टीम इंडिया 2007 वनडे वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगी।
Sad for the loss :( going home now
— Virat Kohli (@imVkohli) January 23, 2011
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऐसे में फैंस अब अफगानिस्तान से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो न्यूज़ीलैंड के साथ मुकाबले में जीत जाएं ताकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची रहें। हालांकि, उससे पहले भारत को ही अफगानिस्तान से भिड़ना है और एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत होगी।