IND vs AUS: 224 दिन बाद टीम इंडिया के लिए खेलेंगे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं (Image Source: AFP)
India vs Australia ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने पर्थ में होने वाले तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 224 दिन के बाद कोहली का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा, बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के लिए वह आखिरी बार खेले थे। जिसकी शुरूआत भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे से होगी।
कुमार संगाकारा को पछाड़ने का मौका
कोहली ने अभी तक 302 वनडे मैच की 290 पारियों में 14181 रन बनाए हैं। अगर वह 54 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। संगाकारा के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।