Virat Kohli (Image Credit: BCCI)
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सोमवार (28 सितंबर) को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस मुकाबले में उनके नाम दो रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं, आइए जानते हैं।
बतौर कप्तान 150वां मैच
बतौर कप्तान विराट कोहली का यह 150वां मुकाबला होगा। वह 150 या उससे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक एमएस धोनी (273 मैच), डैरेन सैमी (208 मैच) औऱ गौतम गंभीर (170 मैच) ही बतौर कप्तान यह कारनामा कर पाए हैं।