18 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से वैलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक कोहली का बल्ला नहीं चला है लेकिन अगर इस मुकाबले में वह शतक जड़ देते हैं तो ऐसा कीर्तिमान बना देंगे जो भारत क्या एशिया का कोई खिलाड़ी नहीं बन जाएंगे। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शतक जड़ने वाले वह पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे।
इसके अलावा वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। पोटिंग के नाम कुल 71 शतक दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट में 41 शतक औऱ वनडे में 30 शतक जड़े हैं। वहीं कोहली ने 70 शतक जड़े हैं, जिसमें 43 शतक वनडे में और 27 शतक टेस्ट में जड़े हैं।