विराट कोहली IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में रच सकते हैं इतिहास, 3 महारिकॉर्ड बनाने का मौका (Image Source: AFP)
Virat Kohli IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। फाइनल 3 जून को होगा और 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ दोबारा टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। आरसीबी के ग्रुप स्टेज में तीन मैच बचे हैं और टीम का प्लेऑफ का क्वालीफिकेशन लगभग तय है, विराट कोहली के पास इन मुकाबलों में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली ने टी-20 में खेले गए 410 मैचों की 393 पारियों में 41.97 की औसत से 391 रन बनाए हैं। कोहली अगर 220 रन औऱ बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल इस लिस्ट में एलेक्स हेल्स (13610), शोएब मलिक (13571) और कीरोन पोलार्ड (13537) हैं।