भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली थी। यह सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 17 मार्च से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रलिया का सामना करेगी। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च और तीसरा 22 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज में विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 13000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 321 पारियों के साथ तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं। वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो उनके नाम 271 मैचों 262 पारियों में 12809 रन दर्ज है। इस दौरान उनका औसत 57.69 का रहा है जोकि बहुत शानदार है।
कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 191 रन की जरुरत है और इस समय वो जिस फॉर्म में है उसे देखकर लगता है कि वो आसानी से वनडे में सचिन के सबसे तेज 13000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं विराट के नाम वनडे में 46 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है।
One Of The Most Loved Overseas Cricketers In India For A Reason
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 15, 2023
(Video Credit - David Warner's Instagram)#CricketTwitter #DavidWarner #INDvAUS #Australia pic.twitter.com/nMfSI1Si4i