Advertisement

विराट कोहली के निशाने पर पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन का बड़ा रिकॉर्ड भी हो जाएगा ध्वस्त

आगामी एशिया कप में विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। इसके लिए विराट कोहली को बस दो अर्द्धशतक लगाने होंगे।

Advertisement
 विराट कोहली के निशाने पर पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन का बड़ा रिकॉर्ड भी हो जाएगा ध्वस्त
विराट कोहली के निशाने पर पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, सचिन का बड़ा रिकॉर्ड भी हो जाएगा ध्वस्त (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 18, 2023 • 12:36 PM

Virat Kohli on the Verge of Breaking Ricky Ponting Record: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी कई स्टार खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होने वाली हैं और उनमें से एक खिलाड़ी होंगे विराट कोहली। कोहली एक अच्छे ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलने उतरेंगे और पिछली बार भी वो ब्रेक के बाद ही एशिया कप में खेलने उतरे थे और फिर जो हुआ वो सभी ने देखा था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 18, 2023 • 12:36 PM

इस बार का एशिया कप किंग कोहली के लिए और भी खास होने वाला है क्योंकि वो एक बार फिर से कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने की कगार पर हैं। विराट के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। इसके साथ ही उनके पास वनडे फॉर्मैट में सबसे तेज़ 13 हजार रन बनाने का मौका भी होगा।

Trending

विराट के निशाने पर होगा पोंटिंग का ये रिकॉर्ड

एशिया कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस बार भी फैंस उनसे एक बड़े धमाल की उम्मीद कर रहे हैं। विराट ने अभी तक एशिया कप में 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 61.30 की शानदार औसत से 613 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले हैं लेकिन इस बार फैंस को विराट के बल्ले से सिर्फ 2 अर्द्धशतकों की दरकार होगी। अगर विराट आगामी एशिया कप में 2 अर्द्धशतक लगा देते हैं तो वो पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। दरअसल, विराट ने अभी तक  अपने वनडे करियर में 111 बार (46 शतक और 65 अर्द्धशतक) पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। जबकि वनडे में पोंटिंग ने 112 बार (30 शतक और 82 अर्द्धशतक) पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसे में अगर विराट सिर्फ 2 अर्द्धशतक या शतक लगा देते हैं तो वो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे।

Also Read: Cricket History

अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो सिर्फ 5 खिलाड़ी ही 100 से ज्यादा बार पचास से अधिक का स्कोर बना पाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (145), कुमार संगकारा (118), रिकी पोंटिंग (112), विराट कोहली (111) और जैक्स कैलिस (103) का नाम शामिल है। इसके साथ ही कोहली के पास सबसे तेज़ 13 हजार वनडे रन बनाने का भी मौका होगा। फिलहाल वो 265 वनडे पारियों में 12,898 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 102 रनों की दरकार होगी। अगर कोहली ये 102 रन बना लेते हैं तो वो वनडे फॉर्मेंट में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवे और सबसे तेज गति से बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय वनडे में सबसे तेज़ 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन ने 321 वनडे पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 50 से भी अधिक पारियां बची हैं।

Advertisement

Advertisement