Virat Kohli (Twitter)
मुंबई, 24 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जोर देकर कहा है कि भारत के ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत अच्छा रहता है और सभी को अपना विचार सामने रखने की आजादी होती है। 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए साक्षात्कार में कोहली ने कहा, "डांटने वाला माहौल अब चेंज रूम में है ही नहीं। मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से है। माहौल ऐसा है कि आप किसी से कुछ भी कह सकते हैं।"
कोहली ने कहा, "मैं खुद अब लोगों के पास जाकर कहता हूं-देखो ये गलतियां मैंने की हैं। तुम मत करना।"
कप्तान ने कहा कि वह खिलाड़ियों को अपने विचार रखने का मौका देने पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं लोगों को सशक्त बनाने में विश्वास करता हूं। मैं उन्हें अपने विचार रखने देता हूं और जब वे किसी प्रकार की परेशानी महसूस करते हैं तो मैं उनसे बात करता हूं।"