Advertisement

'दो फाइनल खेले लेकिन मुझे फेल कैप्टन माना जाता है', विराट कोहली ने किया सनसनीखेज खुलासा

विराट कोहली ने एक बार फिर से नया खुलासा करके अपने फैंस को हैरान कर दिया है। विराट ने कहा है कि उनकी कप्तानी में टीम दो फाइनल खेली लेकिन फिर भी उन्हें फेल कप्तान माना जाता है।

Advertisement
Cricket Image for 'दो फाइनल खेले लेकिन मुझे फेल कैप्टन माना जाता है', विराट कोहली ने किया सनसनीखेज
Cricket Image for 'दो फाइनल खेले लेकिन मुझे फेल कैप्टन माना जाता है', विराट कोहली ने किया सनसनीखेज (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 25, 2023 • 11:03 AM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। आरसीबी पॉडकास्ट सीज़न 2 में उन्होंने कई खुलासे किए जिन्होंने फैंस को हिला डाला है और उन्हीं में से एक खुलासा विराट कोहली ने करते हुए ये कहा है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दो फाइनल खेले लेकिन उसके बाद भी लोग उन्हें फेल कप्तान मानते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 25, 2023 • 11:03 AM

कोहली ने पिछले साल सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी और उनके बाद रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी। कोहली ने कहा,“देखो, हम टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कप्तानी की (फाइनल में पहुंचा), 2019 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में पहुंचा), मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी की (फाइनल में पहुंचा) और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप (नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा)। तीन-चार आईसीसी टूर्नामेंट के बाद, मुझे एक असफल कप्तान माना गया।”

Trending

आगे बोलते हुए विराट ने कहा, “मैंने खुद को उस नज़रिए से कभी नहीं आंका; हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया जो हमेशा मेरे लिए गर्व की बात होगी। एक टूर्नामेंट एक निश्चित समय के लिए होता है, लेकिन एक कल्चर लंबे समय तक चलता है और इसके लिए आपको निरंतरता की आवश्यकता होती है, इसके लिए आपको सिर्फ एक टूर्नामेंट जीतने की तुलना में अधिक कैरेक्टर्स की आवश्यकता होती है। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप जीता है। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैं उस टीम का हिस्सा रहा हूं जिसने पांच टेस्ट गदा (Mace) जीते हैं। अगर आप उस नजरिए से देखें तो ऐसे लोग रहे हैं, जिन्होंने कभी विश्व कप नहीं जीता।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

कोहली ने इस दौरान ये भी बताया कि वो 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने के लिए कितने भाग्यशाली थे। खैर अब विराट भारतीय टीम के कप्तान तो नहीं लेकिन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी जरूर हैं। ऐसे में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम होने वाली है।

Advertisement

Advertisement