7 जनवरी,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने जब से भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाना शुरु किया तब से उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी। जब भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से कॉफी विद करन पर पूछा गया कि दोनों में कौन बेहतर बल्लेबाज हैं तो बिना किसी संकोच के दोनों ने कोहली को चुना।
साथ ही केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक जड़ने से पहले एक रात पहले जमकर पार्टी की थी।
राहुल ने कहा, “ हां, मैं मियामी में था। हम मियामी में खेल रहे थे और हां मैंन नहीं सोचा था कि मैं अगले दिन खेलने वाला हूं। उन्होंने मुझे को जानकारी भी नहीं दी थी और मैं सोच रहा था यार मैं मियामी में हूं। मुझे जाकर पार्टी करनी चाहिए। मैं क्या करने जा रहा हूं? मैं वैसे भी नहीं खेल रहा हूँ। मुझे फ्रेश रहने की जरुरत नहीं है।”