आईपीएल में हारे हुए कप्तान विराट कोहली ने बताया, इस टीम की गेंदबाजी है खतरनाक
8 मई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली रोमांचक हार के बाद विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए उनकी गेंदबाजी को सबसे मजबूत इकाई बताया है। हैदराबाद ने सोमवार रात को यहां राजीव
8 मई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली रोमांचक हार के बाद विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए उनकी गेंदबाजी को सबसे मजबूत इकाई बताया है। हैदराबाद ने सोमवार रात को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन का स्कोर बनाया और फिर बेंगलोर को छह विकेट पर 141 रन पर रोक दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने मैच के बाद कहा, "ऑलराउंड टीम के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें अच्छी हैं लेकिन यदि गेंदबाजी इकाई की बात की जाए तो सनराइजर्स सबसे मजबूत टीम है। उनकी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे जुझारू खिलाड़ी है जो टीम को खास बनाती है। वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये खिलाड़ी अपने मजबूत पक्ष और कमजोरियों को अच्छे से जानते हैं।"
कप्तान ने कहा, " ऐसे प्रदर्शन से हम जीत के हकदार नहीं हो सकते थे क्योंकि हमने उस स्तर का प्रदर्शन किया ही नहीं जो हमें करना चाहिए था। जिस तरह के शॉट हमने खेले, उसकी जरूरत नहीं थी। पूरे सीजन की यह कहानी रही है। मंदीप और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने मौके जरूर बनाए लेकिन हमें भी अच्छा करना चाहिए था।"
Trending