ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में विराट कोहली बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए लेकिन वो जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे पाकिस्तानी टीम जरूर चिंतित होगी। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलना है ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास अपनी तैयारियों को पूरी तरह जांचने का एक आखिरी मौका होगा।
विराट कोहली भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरना चाहेंगे। हालांकि, इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद विराट नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली तेज़तर्रार शॉट्स भी खेलते दिखे।
ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है। विराट जिस तरह से नेट्स में खेल रहे हैं अगर उन्होंने ऐसा ही खेल पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाया तो टीम इंडिया के फैंस की चांदी होना तय है। वहीं, विराट के अलावा बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा पिछले कुछ मुकाबलों में रनों के लिए जूझते दिखे हैं ऐसे में रोहित के बल्ले से भी रनों की उम्मीद होगी।
King Kohli BULLET shots in nets #ViratKohli #SportsYaari pic.twitter.com/It7aNJHEgc
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) October 17, 2022