Virat Kohli (Virat Kohli)
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ आईपीएल 2020 में एक मैच के दौरान हुई गहमागहमी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीच हुए मैच में जब दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए तब वो लगातार अच्छे शॉट जमा रहे थे। इसी बीच 30 यार्ड के घेरे में फील्डिंग कर रहे आरसीबी के कप्तान कोहली और सूर्यकुमार के बीच आंखों ही आंखों में तकरार हो गई।
अब सूर्यकुमार यादव ने इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है की उस मैच में बल्लेबाजी करना बहुत ही मजेदार था। यादव थोड़े दबाव में थे इसलिए वो चाहते थे कि टीम के लिए बल्ले से कुछ अच्छा योगदान करे।