विराट ने की मुंबई पुलिस की बेहतरीन बंदोबस्त के लिए तारीफ, मुंबई पुलिस ने भी दिया दिल जीतने वाला जवाब
मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक जब टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकाली गई तो मुंबई पुलिस के लिए फैंस की भीड़ को मैनेज करना एक बहुत बड़ा टास्क था लेकिन उन्होंने इस मुश्किल काम को बखूबी निभाया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का मुंबई में ज़ोरदार स्वागत हुआ। टीम इंडिया ने मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़ स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली और इस दौरान सड़क पर भारतीय फैंस का जनसैलाब देखने को मिला। मुंबई पुलिस के लिए लाखों की गिनती में पहुंचे फैंस की भीड़ पर काबू पाना आसान नहीं था लेकिन मुंबई पुलिस ने इस मुश्किल काम को बखूबी अंज़ाम दिया।
इस परेड की सफलता के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने खुद मुंबई पुलिस की तारीफ की है। विराट ने विक्ट्री परेड के दौरान मुंबई पुलिस के अविश्वसनीय काम के लिए उनको धन्यवाद दिया। कोहली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान शानदार काम करने के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक सम्मान और हार्दिक धन्यवाद। आपकी लगन और सेवा की बहुत सराहना की जाती है। जय हिंद।"
Trending
Deep respect and heartfelt thanks to all the officers and staff of @MumbaiPolice & @CPMumbaiPolice for doing a phenomenal job during Team India’s Victory Parade. Your dedication and service is highly appreciated. Jai Hind !
— Virat Kohli (@imVkohli) July 5, 2024
इसके बाद मुंबई पुलिस ने भी कोहली के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि इस तरह के जश्न की हकदार थी। मुंबई पुलिस ने अपने जवाब में लिखा, "आपकी G.O.A.T. उपलब्धि के लिए इससे कम कुछ नहीं बल्कि एक उचित बंदोबस्त की आवश्यकता थी। कल का विराट जश्न हमारी ट्रॉफी के लिए था।"
Your G.O.A.T feat deserved nothing less but a befitting bandobast. The VIRAT celebration yesterday was our trophy https://t.co/ZrCXgDgi1f
— - Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 5, 2024
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत ने बारबाडोस में खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल का टी-20 वर्ल्ड कप सूखा समाप्त किया। फाइनल तक एक औसत टूर्नामेंट खेलने के बाद, कोहली ने फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। ये कोहली का पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब है। अगर वो आने वाले वर्षों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतते हैं, तो वो क्रिकेट के ग्रैंड स्लैम को पूरा कर लेंगे, क्योंकि वो पहले ही वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी, अन्य दो प्रमुख ICC ट्रॉफी जीत चुके हैं।