टोक्यो ओलंपिक में हर गुजरते दिन के साथ भारतीय फैंस का दूसरा मेडल जीतने का सपना टूटता हुआ दिख रहा है। पहले चार दिन में भारत के नाम अभी तक एक मेडल रहा है, जो कि पहले ही दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता था। हालांकि, इसी बीच विराट कोहली का एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वायरल पोस्ट में विराट कोहली ने पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी का जिक्र किया है। जी हां, अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत की तरफ से 100 से भी ज्यादा एथलीटों का दल भेजा है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन 100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों में 11 खिलाड़ी लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी से पढ़ाई करके निकले हैं।
टोक्यो ओलंपिक में लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी का जलवा देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस युनिवर्सिटी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और ट्वीट करके कह दिया कि हमारे देश में 10 लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी और होनी चाहिए।