Virat Kohli rates 141 vs Australia in 2014 his best Test hundred ()
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई 141 रन की पारी को अपने टेस्ट करियर का बेस्ट शतक करार दिया है। इस मुकाबले में चोटिल एमएस धोनी की जगह विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी।
एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कोहली ने कहा “ मेरे हिसाब से एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया गया शतक काफी स्पेशल है। उस मुकाबले में हम लगभग जीतने ही वाले थे। मुझे हमेशा वह मुकाबला याद रहेगा।“
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें