virat kohli reaction on melbourne boxing day one between india and australia (Image Credit : Google Search)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय टीम मेजबान टीम पर हावी रही। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर कर दिया। स्टम्प्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए हैं।
मेहमान टीम ने मयंक अग्रवाल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया है। टीम इंडिया के पहले दिन शानदार प्रदर्शन के बाद भारत वापस लौट चुके विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया है। विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापिस लौट चुके हैं।
विराट ने मेलबर्न में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे लिए शानदार पहला दिन। गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन और एक लाजवाब फिनिश भी।’