आरसीबी के नए लोगो के देखकर कोहली ने कहा, लोगो का काम है कहना ! Images (twitter)
14 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है।
आरसीबी के नए लोगो के लांच होने के बाद टीम के कप्तान कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कोहली ने जहां उन लोगों पर तंज कसा है जो यह कहते फिर रहे हैं इस बार भी बैंगलोर की टीम का हश्र पहले जैसे ही होगा।
वैसे कोहली ने ट्विट किया और लिखा है कि लोगो का काम है कहना, नए लोगो को देखकर काफी थ्रिल महसूस कर रहा हूं। ह नया लोगो हमारे टीम के खिलाड़ियों के स्पिरिट को दर्शाता है। आईपीएल 2020 के शुरू होने का इंतजार अब नहीं कर सकता।
#kohli #RCB pic.twitter.com/3Rgi5joxdg
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 14, 2020