विराट कोहली और टीम इंडिया के नेशनल फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री की बीच दोस्ती जगजाहिर है। इस बीच सुनील छेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर 37 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसपर किंग कोहली ने कमेंट किया है। सुनील छेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को हिदायत दी है कि अगली बार उन्हें बूढ़ा कहने से पहले सोच लेना।
सुनील छेत्री ने वीडियो में कहा, 'पिछले एक महीने से मैं यूरोप में छुट्टियां मना रहा था, सबकुछ खा रहा था। 5 दिनों में यहां ट्रेनिंग में हमारा ब्लीप टेस्ट होता है।' इसके बाद सुनील छेत्री ने अपने साथ बैठे खिलाड़ियों से पूछा, 'आप लोग कितने साल के हैं एक 22 का है एक 21 का एक 20 का। इसके अलावा भी हैं इसी उम्र के लड़के। ये सब मुझे हरा नहीं सके।'
सुनील छेत्री ने आगे मस्ती भरे मूड में कहा, 'मैं आपको ब्लीप टेस्ट का स्कोर नहीं बताऊंगा क्योंकि ये शर्मनाक होगा इनके लिए। ये सभी 40 साल की उम्र के एक बूढ़े इंसान से हार गए। ये लोग मुझे हरा नहीं सके। तो अगली आप मुझे बूढ़ा कहने से पहले सोच लेना।'
