पांचवें टेस्ट से पहले कोहली को मिला यह खास तोहफा, तोहफे को पाकर छुपाए नहीं छुप रही है खुशी Images (Twitter)
5 सितंबर। भारत की टीम टेस्ट सीरीज हार गई है और अब पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। विराट एंड कंपनी की टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। आपको बता दें कि लंदन रवाना होने से पहले विराट कोहली को एक खास तोहफा मिला है।
साउथैंम्टन फुटबॉल क्लब ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक जर्सी तोहफे के रूप में दी है जिसमें विराट कोहली का नाम अंकित है।
साउथैंम्टन फुटबॉल क्लब ने ट्विट कर इस बात की जानकारी शेयर की है। अपने ट्विट में साउथैंम्टन फुटबॉल क्लब ने लिखा है कि कोहली को साउथैंम्टन फुटबॉल क्लब में स्वागत है।