Cricket Image for विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे सबसे जीत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे,क्लाइव लॉयड (Virat Kohli, Image Source: BCCI)
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को मिली पारी और 25 रनों की शानदार जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली की कप्तानी में यह भारत का 60वां टेस्ट मैच था और टीम ने 36वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड की बराबरी की। लॉयड ने 74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम को 36 में जीत और 12 मैच में हार मिली थी और 26 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।
बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने के मामले में भी कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी की थी।