Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे,क्लाइव लॉयड की बराबरी की

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को मिली पारी और 25 रनों की शानदार जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल

Advertisement
Cricket Image for विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे सबसे जीत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे,क्लाइव लॉयड
Cricket Image for विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे सबसे जीत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे,क्लाइव लॉयड (Virat Kohli, Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 06, 2021 • 05:36 PM

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को मिली पारी और 25 रनों की शानदार जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 06, 2021 • 05:36 PM

कोहली की कप्तानी में यह भारत का 60वां टेस्ट मैच था और टीम ने 36वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड की बराबरी की। लॉयड ने  74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम को 36 में जीत और 12 मैच में हार मिली थी और 26 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। 

Trending

बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने के मामले में भी कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी की थी।  

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 53 मैच में जीत मिली थी। इस लिस्ट में 48 जीत के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और 41 जीत के साथ स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।  

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से होगा। 

Advertisement

Advertisement