Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन लगाई रिकॉर्डो की झड़ी

नई दिल्ली, 2 दिसंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय हैं। कोहली ने सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने वाले भारतीय

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 02, 2017 • 18:07 PM
विराट कोहली
विराट कोहली ()
Advertisement

नई दिल्ली, 2 दिसंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय हैं। कोहली ने सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।  लाइव स्कोर

कोहली ने राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 33वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर यह मुकाम हासिल किया। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

कोहली ने पांच हजार टेस्ट रन पूरा करने के लिए 105 पारियां खेलीं। भारत की तरफ से सबसे तेजी 5,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सुनिल गावस्कर के नाम हैं। गावस्कर ने 95 पारियों में 5,000 रन पूरे किए। वीरेंद्र सहवाग ने 98 जबिक सचिन तेंदुलकर ने 103 पारियों में 5,000 रन पूरे किए थे।  इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोए रूट ने भी 105 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे किए थे। ऐसे में कोहली ने रूट की बराबरी कर ली है। 

भारतीय कप्तान दूसरे युवा खिलाड़ी हो गए हैं, जिन्होंने 5,000 रन बनाए हैं। उन्होंने 29 साल और 27 दिनों में यह कारमाना किया है। तेंदुलकर ने 25 साल और 301 दिनों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। कोहली ने इसी मैच में अपने टेस्ट करियर का 20वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 52वां शतक भी लगाया। इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 16,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। 

Trending


PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

कोहली ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का अंत नाबाद 156 रनों के साथ किया। वह अभी तक 186 गेंदें खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 चौके लगाए हैं।  कोहली ने इसी मैच में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (155) के साथ तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी भी की। भारत ने पहले दिन का अंत चार विकेट पर 371 रनों के साथ किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement