कीर्तिमानों के किंग विराट कोहली ने तोड़ा सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड
11 दिसंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कीर्तिमानों के किंग और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा इतिहास रचा। कोहली टेस्ट कप्तान के तौर एक कैलेंडर ईयर में
11 दिसंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कीर्तिमानों के किंग और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा इतिहास रचा। कोहली टेस्ट कप्तान के तौर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद 147 रन बनाकर लौटे विराट ने इस साल अब तक 1112 रन बना चुके हैं। कप्तान के तौर एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Trending
कोहली से पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने साल 2006 में टेस्ट कप्तान रहते हुए 1095 रन बनाए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हें जिन्होंने साल 1997 में 1000 रन बनाए।