Advertisement

विराट कोहली ने 2016 सत्र में टी20 बल्लेबाजी की परिभाषा को बदला: आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ने अपने जबरदस्त 2016 आईपीएल सत्र के दौरान टी20 बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल दिया।

IANS News
By IANS News March 29, 2023 • 14:34 PM
Virat Kohli redefined T20 batting during 2016 IPL season: Aakash Chopra
Virat Kohli redefined T20 batting during 2016 IPL season: Aakash Chopra (Image Source: IANS)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ने अपने जबरदस्त 2016 आईपीएल सत्र के दौरान टी20 बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल दिया।

कोहली ने इस बेशुमार दौलत से भरपूर लीग के इतिहास में अपना नाम महानतम बल्लेबाजों में 2016 सत्र की बदौलत शुमार करा लिया है। विराट ने उस सत्र में 973 रन बनाये थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक सत्र में सबसे ज्यादा हैं।

Trending


आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के शो इनसाइडर्स प्रिव्यू में कहा, यदि आप उस सत्र से पहले बल्लेबाज विराट को देखें तो आपको लगेगा कि वह रन बना सकते हैं लेकिन किसी ने भी उनके रॉकस्टार टी20 बल्लेबाज होने के स्वरुप की उम्मीद नहीं की थी। वह रन जुटाने वाले थे, वह बॉउंड्री लगा सकते थे लेकिन एरियल रूट पकड़ना और 10 गेंदों में पांच छक्के मारना बहुत कम देखा होगा। वह उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं विराट ने उस सत्र में टी 20 में बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल डाला।

उन्होंने कहा, विराट ने साबित किया कि सही तकनीक से भी टी20 क्रिकेट खेला जा सकता है लेकिन इससे भी उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि चार शतक बना डाले। वह सत्र अद्भुत था और वह पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहे थे।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल में अपनी शुरूआत पहले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की और आज वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Cricket Scorecard

Advertisement