भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से हर कोई अभी भी हैरान है। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को विराट कोहली के इस फैसले ने गहरा सदमा देने का काम किया और जब हरभजन सिंह की बेटी हिनाया को विराट की रिटायरमेंट का पता चला तो वो भी शॉक्ड हो गईं। विराट की टेस्ट से रि़टायरमेंट पर हिनाया ने उनको मैसेज भेजा तो विराट ने भी उन्हें जवाब दिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी हिनाया की भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत का खुलासा किया। विराट की रिटायरमेंट की खबर सुनकर हिनाया ने पिता हरभजन से विराट कोहली को मैसेज भेजने का अनुरोध किया। हिनाया के मैसेज का कोहली ने बहुत ही सीधा जवाब दिया कि अब विराट कोहली के लिए संन्यास लेने का सही समय आ गया है।
हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया, "मैं समझ नहीं पाया कि विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया। मेरी बेटी ने मुझसे कहा, 'पापा, विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया? मैं उन्हें संदेश देना चाहती हूं'। उसने विराट कोहली को लिखा, 'मैं हिनाया हूं। आपने संन्यास क्यों लिया?' उसका दिल टूट सा गया था। विराट कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया, 'बेटा, अब समय आ गया है'।"