Cricket Image for विराट कोहली ICC T20I Ranking में चौथे स्थान पर पहुंचे, लेकिन केएल राहुल को लगा झटक (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत वह एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।
कोहली ने भारत के एक अन्य बल्लेबाज केएल राहुल को पीछे छोड़ यह स्थान प्राप्त किया, जो टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण एक स्थान लुढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी पांचवें मुकाबले में 34 गेंदों पर 64 रन बनाए थे, जिसके दम पर वह भी तीन स्थान उछलकर टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14वें नंबर पर आ गए हैं।