ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूरे ज़ोर-शोर से प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन के कई वीडियो भी सामने आए हैं और इसी दौरान टीम के फील्डिंग सेशन के दौरान एक पल ऐसा भी देखने को मिला जिसने विराट कोहली, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को लोटपोट कर दिया।
इस समय इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फील्डिंग सेशन के दौरान सरफराज खान ने एक अजीबोगरीब कैच लिया। सरफराज का ये कैच देखते ही कोहली खुद को रोक नहीं पाए और हंसने लगे। जबकि विकेटकीपर पंत हंसते हुए जमीन पर गिर पड़े और बाद में कोहली के साथ उनकी मस्ती भी देखने को मिली। इस दौरान कोहली के बाईं तरफ ध्रुव जुरेल भी खड़े हुए थे और वो भी हंस पड़े।
वहीं, अगर कोहली की बात करें तो हाल के दिनों में अपने खराब फॉर्म को देखते हुए सीरीज से पहले वो काफी चर्चा में हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 की करारी हार में छह पारियों में केवल 93 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनसे ना सिर्फ फैंस बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी काफी उम्मीदें हैं।
What did Sarfaraz do? #AUSvIND pic.twitter.com/P2PgQ5KAJX
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) November 19, 2024