India vs Australia 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) औऱ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही इतिहास रच दिया।
कोहली औऱ रोहित भारत के लिए एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। दोनों एक साथ भारत के लिए 391वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। बता दें कि इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल द्रविड़ की जोड़ी की बराबरी की है।
Indian Pairs to Play most Intl matches Together
— (@Shebas_10dulkar) October 25, 2025
391 -
391 - Sachin/Dravid
369 - Dravid/Ganguly
367 - Sachin/Kumble
341 - Sachin/Ganguly
309 - Kohli/Jadeja
292 - Sachin/Azhar
285 - Kohli/Dhoni#AUSvIND pic.twitter.com/ttHM7HJ6Wz
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस की वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।