Advertisement

OMG विराट कोहली का दर्दनाक खुलासा, इनकी वजह से कोहली की लाइफ एक समय हो गई थी नरक जैसी

20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट बहुचर्चित “बार्मी-आर्मी” ने विराट कोहली को इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। “बार्मी-आर्मी” ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें कोहली ने बार्मी आर्मी के बारे

Advertisement
विराट कोहली, बार्मी - आर्मी
विराट कोहली, बार्मी - आर्मी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2017 • 08:05 PM

20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट बहुचर्चित “बार्मी-आर्मी” ने विराट कोहली को इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। “बार्मी-आर्मी” ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें कोहली ने बार्मी आर्मी के बारे में बात की है और उन्हें शुक्रिया अदा करी है। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2017 • 08:05 PM

इसके अलावा विराट कोहली ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरह से 2014 के इंग्लैंड दौरे पर बार्मी आर्मी ने मिलकर मेरी टांग खिचाई की थी जिससे मेरी लाइफ वहां पर मैदान पर नरक जैसी हो गई थी।   PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

Trending

बार्मी आर्मी के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में कोहली ने बार्मि- आर्मी का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि बार्मी आर्मी को इंग्लिश क्रिकेट के 'अनौपचारिक 12वें खिलाड़ी' के रूप में जाना जाता है। इंग्लैंड के हर मैच में बार्मी आर्मी अपने टीम का सपोर्ट करने के लिए हर वक्त मैदान पर मौजूद रहती है।

यहां देखिए वीडियो►

Advertisement

TAGS
Advertisement