विराट और सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने दिए टीम इंडिया की जीत पर रिएक्शन, भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद लगा बधाईयों का तांता
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कई दिग्गज अजिंक्य रहाणे की टीम को बधाई संदेश दे रहे हैं।
टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने भी ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या शानदार जीत है, पूरी टीम द्वारा पूरी तरह से आश्चर्यजनक प्रयास। मैं पूरी टीम और रहाणे के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता जिन्होंने टीम को आश्चर्यजनक रूप से जीत के लिए प्रेरित किया।'
Trending
What a win this is, absolutely amazing effort by the whole team. Couldn't be happier for the boys and specially Jinks who led the team to victory amazingly. Onwards and upwards from here
— Virat Kohli (@imVkohli) December 29, 2020
विराट के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना टेस्ट मैच जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि पहले टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़कर टीम ने शानदार व्यक्तित्व और चरित्र दिखायाऔर सीरीज को बराबर कर दिया। शानदार जीत। गुड जॉब, टीम इंडिया!'
To win a Test match without Virat, Rohit, Ishant & Shami is a terrific achievement.
Loved the resilience and character shown by the team to put behind the loss in the 1st Test and level the series.
Brilliant win.
Well done TEAM INDIA!