सचिन तेंदुलकर को दिया गया लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, कोहली हुए भावुक, लिखी दिल जीतने वाली बात !
18 फरवरी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 से सम्मानित किया गया है। साल 2011 में जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो भारतीय खिलाड़ियों ने महान सचिन तेंदुलकर...
18 फरवरी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 से सम्मानित किया गया है। साल 2011 में जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो भारतीय खिलाड़ियों ने महान सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाकर पूरे मैदान का भ्रमण किया था।
वर्ल्ड कप 2011 का यह खूबसूरत पल साल 2000 से लेकर 2020 तक का सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण के तौर पर चुना गया है। लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए फैन्स ने वोटिंग की थी।
Trending
आखिरकार महान सचिन तेंदुलकर को इस अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि साल 2011 सचिन ने अपने करियर में छठा वर्ल्ड कप खेला था। 2011 का वर्ल्ड कप जीतना सचिन तेंदुलकर के करियर की सबसे बड़ी पूंजी साबित हुई थी।
कोहली ने भी सचिन को दी बधाई। आपको बता दें कि कोहली ने ही सचिन को अपने कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम का भ्रमण कराया था।
Congratulations Sachin paaji on being honoured with the prestigious Laureus Sporting Moment Award. A great achievement and a proud moment for our nation. @BCCI @sachin_rt https://t.co/cWOfAuBB6i
— Virat Kohli (@imVkohli) February 18, 2020
आपको बता दें कि बर्लिन में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने एक शानदार समारोह के दौरान लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड-2000-2020 के विजेता की घोषणा की और टेनिस स्टार दिग्गज बोरिस बेकर ने तेंदुलकर को ट्रॉफी सौंपकर खिताब से नवाजा।
Sound on
— Laureus (@LaureusSport) February 17, 2020
A powerful, strong and moving tribute to a room full of sporting legends from @sachin_rt in honour of Nelson Mandela and the incredible power of sport to unite and inspire #Laureus20 #SportUnitesUs pic.twitter.com/0z3mNatUFh
महान सचिन ने ट्रॉफी लेने के बाद उस पल की भावनाओं को साक्षा करते हुए कहा कि वह पल मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल था, उस ट्रॉफी को पकड़े हुए, जिसका मैंने 22 वर्षों तक पीछा किया, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मैं केवल अपने देशवासियों की ओर से उस वर्ल्ड कप को उठा रहा था। सचिन तेंदुलकर ने महान नेल्सन मंडेला के बारे में बात करके उनको ट्रिब्यूट भी दी।