टीचर्स डे पर कोहली और सचिन ने कुछ इस तरह से अपने गुरूओं का शुक्रिया अदा किया,जरूर देखें
5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज 5 सितंबर है यानि टीचर्स डे। इस मौके पर क्रिकेटरों ने अपने महान गुरू को याद किया। ऐसे में क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर ट्विट कर एक वीडियो पोस्ट
5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज 5 सितंबर है यानि टीचर्स डे। इस मौके पर क्रिकेटरों ने अपने महान गुरू को याद किया। ऐसे में क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर ट्विट कर एक वीडियो पोस्ट कर अपने गुरू को याद करते हुए कहा कि " एक दफा मेरे कोच ने मेरे लिए अभ्यास मैच का इंतजाम किया।
इरफान पठान की वाईफ हा बला की खूबसूरत
Trending
सीनियर टीम का मैच खत्म होने के बाद मेरे गुरू ने कहा कि तुम मैदान पर जाओ मैंने कप्तान से बात कर ली है। तुम्हें फील्डिंग करने की जरूरत नहीं है और तुम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करोगें। मेरे कोच का मानना था कि आप मैच में ही सीखते हैं। लेकिन मैनें ये सब छोड़कर उसी स्टेडियम में जाकर बैठ गया और सीनियर टीम वाले मैच में अपने सीनियर खिलाडियों को चीयर करने लगा। इसके बाद सर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम तालियां क्यों बजा रहे हो। उन्होंने आगे कहा कि मैदान पर जाकर ऐसा काम करो कि लोग तुम्हारे लिए तालियां बजाए। गुरू के द्वारा मिली इस सलाह के बाद मैंने फिर कोई भी मैच मिस नहीं किया। इरफान पठान की वाईफ हा बला की खूबसूरत
सचिन के अलावा वर्तमान में सबसे महान क्रिकेटर विराट कोहली ने भी ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीचर्स डे पर बधाई दे रहे हैं। कोहली ने जो फोटो शेय़र की है उसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव, राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गज क्रिकेटर हैं। आप भी देखें
ऐसे में मैंने
To all the teachers around the world and especially to the ones in the Cricket World.