रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल 2022 में गुरुवार (19 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार फॉर्म में नज़र आए। इस मुकाबले में विराट ने गुजरात के घातक गेंदबाज़ी लाइनअप के सामने 73 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर आरसीबी ने गुजरात के सामने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद विराट ने बातचीत करते हुए खुलासा कि गुजरात के सामने मैदान पर उतरने से पहले वह पिछले दिन 90 मिनट नेट्स में पसीना बहाकर आए थे।
जी हां, विराट कोहली ने इस मुकाबले में 54 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्को की मदद से 73 रनों की पारी खेली। विराट ने मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि उन्होंने इस मुकाबले से पहले 90 मिनट नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की जिसकी वज़ह से वह गुजरात के सामने काफी सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर सके।
विराट ने कहा, 'ये एक चैलेंजिग समय है। आपको अपना माइंडसेट सही रखने की जरूरत है। लेकिन मुझे लगता है मेरे लिए जो चीज़ काम आई वो मेरी पिछले दिन की प्रैक्टिस थी। मुझे लगता है कि मैंने कल 90 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाज़ी की।'