'टीवी पर बहुत लोग सजेशन देते हैं, लेकिन जब मैंने कैप्टेंसी छोड़ी तब सिर्फ एक ही इंसान का मैसेज आया'
विराट कोहली ने वनडे और टी-20 कैप्टेंसी छोड़ने के बाद 15 जनवरी 2022 को टेस्ट कैप्टेंसी से भी अपने हाथ पीछे कर लिए थे।
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली धीरे-धीरे अपनी प्राइम फॉर्म लौटते नज़र आ रहे हैं। बीते तीन मैचों में विराट ने दो अर्धशतक जड़े है। एशिया कप में अब तक वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है। विराट ने दिल खोलकर कहा कि टीवी पर सजेशन देने वाले कई एक्सपर्ट्स मिल जाते हैं, लेकिन जब उन्होंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तब उन्हें सिर्फ एक ही इंसान का मैसेज आया। वो थे महेंद्र सिंह धोनी।
जी हां, लगभग 8 महीने बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठकर मीडिया के सामने अपने दिल की बात कही। विराट कोहली ने 15 जनवरी 2022 को टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का ऑल-फॉर्मेट कप्तान घोषित किया गया। लेकिन अब विराट ने खुलासा करते हुए कहा है कि मेरा नंबर कई सारे लोगों के पास हैं, लेकिन उस समय भी मुझे सिर्फ एक ही व्यक्ति ने मैसेज किया।
Trending
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने विराट से पूछा कि आपके बारे में ग्रेट्स(महान खिलाड़ी) बात करते हैं, आपको कठिन समय में किसने बैक किया। विराट सवाल सुनकर मुस्कुराए और लंबा चौड़ा जवाब दिया। वह बोले, 'मैं आपको एक चीज बोल सकता हूं, जब मैंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया। मैं उनके साथ खेला हूं, वो हैं एमएस धोनी। बहुत लोगों के पास मेरा नंबर हैं। टीवी पर बहुत सारे लोग सजेशन देते हैं। लोगों के पास बहुत बोलने के लिए होता है, लेकिन जिनके पास मेरा नंबर है उनका मैसेज मुझे नहीं आया।'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
विराट ने दिल खोलते हुए कहा, 'जब एक रिसप्केट, एक कनेक्शन सच्चा होता है तो वो ऐसा होता है। क्योंकि दोनों ही तरफ सिक्योरिटी है। ना मुझे उनसे कुछ चाहिए, ना उन्हें मुझसे। मैंने उनसे कभी इनसिक्योर फील नहीं किया और ना ही उन्होंने मुझसे। अगर मुझे कोई सजेशन पूरी दुनिया के सामने दे रहा है तो मेरे लिए उसकी वेल्यू कुछ भी नहीं है। क्योंकि अगर वो मेरे मतलब की चीज है तो आप मुझसे आमने-सामने बात कर सकते हो।'