केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट गंवा दिया और ताज़ा खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए।विराट कोहली और ऋषभ पंत ने लंच से पहले अर्द्धशतकीय साझेदारी करके कुल लीड को 143 तक पहुंचा दिया था। इस दौरान विराट कोहली ने काफी संयम दिखाया और लंच तक एक छोर संभाले रखा।
जब विराट और पंत लंच के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तभी कैमरामैन ने एक प्यारा सा पल अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विराट-पंत के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं तो स्टैंड में बैठी उनकी बेटी वामिका उन्हें हैलो करती है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट भी अपनी बेटी के साथ दूर से ही मस्ती करने लगते हैं। पहले वो वामिका को हाथ हिलाकर हैलो कहते हैं और फिर थोड़ी मस्ती से उसे हंसाने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।