VIDEO : कुछ ऐसे खत्म हुआ 1020 दिनों का इंतजार, टी-20 फॉर्मैट में आया 71वां शतक
विराट कोहली के 71वें शतक का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही थी और ये इंतज़ार खत्म होने में 1020 दिन लग गए। जी हां, विराट ने एशिया कप में इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है।
भारतीय फैंस काफी लंबे समय से विराट कोहली के 71वें शतक का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार 1020 दिन के बाद ये इंतज़ार खत्म हो ही गया। एशिया कप 2022 के अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 213 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा। इन 212 रनों में विराट कोहली का शतक भी शामिल था।
विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग करने उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ में खेलते दिखे। केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। इस दौरान केएल राहुल तो 61 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली नहीं रुके। इस मैच से पहले शायद किसी भी फैन ने नहीं सोचा था कि विराट कोहली का 71वां शतक एशिया कप में ही आएगा और वो भी टी-20 फॉर्मैट में आएगा।
Trending
विराट कोहली के बल्ले से उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था लेकिन 8 सितंबर 2022 को विराट ने फैंस का दिल बागृ-बाग़ करते हुए 71वां शतक जड़ दिया। विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी मुकाबले में 53 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना आतिशी शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 188.68 का था।
This is the moment we all are waiting for 3 years. Virat Kohli completed his 71st Century.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 8, 2022
The King is Back.pic.twitter.com/BVbCizvLcb
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
भारतीय पारी के अंत तक नाबाद रहते हुए विराट ने 61 गेंदों में 122 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले। विराट का शतक पूरा होते ही उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी और भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी विराट के शतक की खुशी देखने को मिली। पूरा देश विराट के इस शतक से काफी खुश है और अब हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा है कि विराट का ये फॉर्म आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी कायम रहे।