1020 दिन बाद विराट कोहली ने ठोका शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli T20I Century) ने गुरुवार (8 सितंबर) को दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है।
कोहली ने 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है। उससे पहले उन्होंने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सैकड़ा पूरा किया था।
रिकी पोंटिंग की बराबरी की