विवियन रिचर्ड्स के बाद कोहली अब इस महान दिग्गज का चाहते हैं आशीर्वाद लेना
29 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज पूर्व दिग्गज गैरी सौबर्स के 80वें जन्मदिवस पर महान क्रिकेटर को बधाई देते हुए उनसे मिलने की ईच्छा जताई है। कोहली ने एक वीडियो मैसेज भी बनाया
29 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज पूर्व दिग्गज गैरी सौबर्स के 80वें जन्मदिवस पर महान क्रिकेटर को बधाई देते हुए उनसे मिलने की ईच्छा जताई है। कोहली ने एक वीडियो मैसेज भी बनाया है जिसमें वो महान गैरी सोबर्स के बारे में कह रहे हैं कि मैदान पर आपने जो कारनामा किया है वो हमेशा याद रहेगा। कोहली ने इसके अलावा महान गैरी सोबर्स के बारे में कहा है कि आप उन खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को खेलना का तरीका बदला। टेस्ट क्रिकेट में 7 साल बाद हुआ ये अजब-गजब संयोग
गैरी सोबर्स को कोहली ने अपने मैसेज में बधाई के साथ कहा है कि आपके शानदार करियर और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम
Trending
कोहली के अलावा भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने भी सोबर्स को जन्मदिवस की बधाई दी है और कहा है कि आप यूं ही वर्ल्ड क्रिकेट को प्रेरित करते रहें। मैं आपसे मिलना चाहता हूं और क्रिकेट के बारे में आपसे बात करना चाहता हूं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दोनों के मैसेज को अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
आप भी कोहली और रोहित शर्मा के मैसेज को यहां पढ़ें-
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई थी और रोहित उम्मीद कर रहे होगें की दूसरे टेस्ट मैच में उनको खेलने का मौका मिले। 30 जुलाई को जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
India skipper Virat Kohli sends special birthday greetings to sir Garfield Sobers on his birthday #SirGarry80 pic.twitter.com/GrOVGZefsj
— westindies (@westindies) July 28, 2016