विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रचेंगे इतिहास, बनाएंगे 2 बड़े रिकॉर्ड
29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (30 अगस्त) से साउथेप्टन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले में अगर कोहली 6 रन
29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (30 अगस्त) से साउथेप्टन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इस मुकाबले में अगर कोहली 6 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे। वह अब तक 118 पारियों में 5994 रन बना चुके हैं। वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के लिए सुनील गावस्कर ने सबसे तेज 117 पारियों में 6 हजार बनाए हैं। कोहली अपनी 119वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेगे। तेंदुलकर ने 120 पारियों में 6 हजार रन का आंकड़ा छुआ था।
इसके अलावा 60 रन बनाते ही कोहली इस सीरीज में अपने 500 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में खेली गई सीरीज में 602 रन, वहीं सुनील गावस्कर ने 1979 में 542 रन बनाए थे।
कोहली अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में दो शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत 440 रन बना चुके हैं।