इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि IPL 2025 में विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी का पद संभालने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही है। TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और आरसीबी फ्रेंचाइजी के बीच इस मुद्दे पर बात भी हो गई है और विराट एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने साल 2013 से लेकर साल 2021 तक आरसीबी की कैप्टेंसी की थी, लेकिन फिर उन्होंने अचानक ये पद छोड़ने का फैसला कर दिया था।
ये भी जान लीजिए कि पिछले दो सीजन से आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप में आईपीएल 2024 में तो आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी किया था। हालांकि वो अब 40 साल के हो गए हैं जिस वज़ह से शायद मैनेजमेंट उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है।
Virat Kohli might Lead RCB in IPL 2025!#IPL2025 #Cricket #India #RCB pic.twitter.com/mrLqwEDTL3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 30, 2024