विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी संघर्ष के बाद आखिरकार प्लेऑफ में जगह बना ली है। हालांकि टीम को पिछले 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और कहीं ना कहीं इसकी जिम्मेदार आरसीबी की लचर बल्लेबाजी है।
बैंगलोर की बल्लेबाजी क्रम पर अपनी राय देते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि अगर टीम में एक अतरिक्त बल्लेबाज खेलता है तो टीम के कप्तान विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कोहली ऐसे बल्लेबाज है जो मिडिल ओवरों में खेल को अच्छे से चला सकते है।
इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कहा,"अगर टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेलता है तो विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। अगर आप पांचवे से सातवें तक सिर्फ ऑलराउंडर खेला रहे है तो इसका मतलबा है कि आप प्लेइंग में बल्लेबाजों की कमी कर रहे है।