पिछले कुछ समय से, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की अफवाहें लगातार सामने आ रही थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद इन अफवाहों पर विराम लगना लाज़मी है।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान भारत ने शुभमन गिल का विकेट 0 के स्कोर पर ही गंवा दिया लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौके के साथ टीम इंडिया का खाता खोला। रोहित का ये चौका देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली जोश से भरे हुए नजर आए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत को तीसरे ओवर में अपनी पहली बाउंड्री मिली जब सलामी बल्लेबाज रोहित ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ट्रेडमार्क कवर ड्राइव खेलकर अपना और भारत का खाता चौके के साथ खोला। जैसे ही हिटमैन ने चौका मारा, कैमरा ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ गया, जहां कोहली शॉट की सराहना करते हुए 'Yes Boy' चिल्लाते हुए दिख रहे थे।
— Simran (@CowCorner9) February 13, 2021