Advertisement

Virat Kohli ने मिचेल स्टार्क को मारा स्टाइलिश छक्का, सिक्योरिटी पर्सन के सिर पर लग गई बॉल; देखें VIDEO

IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क को अपरकट करते हुए एक छक्का मारा जिसके दौरान एक सिक्योरिटी पर्सन बुरी तरह चोटिल हो गया।

Advertisement
Virat Kohli ने मिचेल स्टार्क को मारा स्टाइलिश छक्का, सिक्योरिटी पर्सन के सिर पर लग गई बॉल; देखें VID
Virat Kohli ने मिचेल स्टार्क को मारा स्टाइलिश छक्का, सिक्योरिटी पर्सन के सिर पर लग गई बॉल; देखें VID (Virat Kohli Six Hit Security Person)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 24, 2024 • 12:37 PM

Virat Kohli Six Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रंग में नज़र आए। इसी बीच विराट के बैट से एक भयंकर छक्का निकला जिससे बाउंड्री के पास बैठे एक सिक्योरिटी पर्सन को सिर पर बुरी तरह चोट लग गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 24, 2024 • 12:37 PM

ये घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 101वें ओवर में घटी। विराट कोहली के सामने मिचेल स्टार्क थे और इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने एक जबरदस्त बाउंसर फेंका। यहां विराट भी तैयार थे, ऐसे में उन्होंने बाउंसर पर अपरकट शॉट खेल दिया। विराट के बैट से ये बॉल मिडिल हुआ था जिसके बाद वो बाउंड्री पार छक्के के लिए गिरा। इसी बीच ये दुघर्टना घटी।

Trending

दरअसल, ये बॉल बाउंड्री के पास अचानक टप्पा खाकर तेजी से वहां बैठे सिक्योरिटी पर्सन की तरफ चला गया था। दूसरी तरफ सिक्योरिटी पर्सन को इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था जिसके बाद वो बॉल सीधा उनके सिर से टकराया। ऐसा होते ही वो दर्द में दिखे जिसके बाद गेम थोड़ी देर के लिए रुक गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिक्योरिटी पर्सन की खबर लेने गए और विराट भी टेंंशन में दिखे। ये भी जान लीजिए कि मेडिकल टीम से भी सिक्योरिटी पर्सन को मदद मिली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 72 बॉल का सामना करके 40 रन बना चुके हैं, वहीं टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 368 रन बनाकर मेजबान टीम पर 404 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया पहली इनिंग में 150 रन पर ऑल आउट हुई थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया 104 पर पर सिमट गई थी।

Advertisement

Advertisement