टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन से जुड़ी उनकी स्लैम बुक पर लिखी बातों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस स्लैमबुक में विराट कोहली ने अपने बारे में सामान्य विवरण दिया है। इसके अलावा उन्होंने इस स्लैमबुक में लिखा था कि फुटबॉल खेलना उनका पसंदीदा शौक है।
विराट कोहली ने इस स्लैमबुक में लिखा उनके लिए सबसे खुशी का पल वह समय था जब उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर स्थापित करने के लिए कोचिंग ज्वाइन की थी। कोहली ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को सबसे प्रशंसनीय व्यक्ति बताया, जबकि उस वक्त उनकी महत्वाकांक्षा भारतीय क्रिकेटर बनने की थी।
बता दें कि विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज सोंधी ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। यह फोटोज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। शलज सोंधी विराट के अच्छे दोस्त हैं और दोनों 2000 के दशक के अंत में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक साथ खेलते थे।
Most embarrassing moment: he wrote not yet then cut it & wrote not yet again
—(@anushkaalol) August 14, 2020
Also that "become an Indian cricketer"pic.twitter.com/CoBUEEIo0U