Advertisement

विराट स्लेजर सिराज डांसर... जाने साथी खिलाड़ियों के बारे में क्या सोचते हैं 'सर' रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्लेजर बताया है। वहीं जडेजा का मानना है कि मोहम्मद सिराज टीम के सबसे अच्छे डांसर हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 11, 2023 • 12:04 PM
विराट स्लेजर सिराज डांसर... जाने साथी खिलाड़ियों के बारे में क्या सोचते हैं 'सर' रविंद्र जडेजा
विराट स्लेजर सिराज डांसर... जाने साथी खिलाड़ियों के बारे में क्या सोचते हैं 'सर' रविंद्र जडेजा (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बेखौफ अंदाज में दुनिया के सामने अपना मत रखते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। इस बार सर जडेजा ने अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में वह क्या सोचते हैं, ये दुनिया के सामने साझा किया है। रविंद्र जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए विराट कोहली को भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्लेजर कहा है।

स्लेजर से लेकर डीजे तक हैं विराट कोहली

Trending


जडेजा कहते हैं विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे बड़े स्लेजर हैं। वह मैदान पर विपक्षी टीम को तुरंत जवाब देते हैं। इसके अलावा विराट कोहली भारतीय टीम के डीजे भी हैं क्योंकि उनके पास पंजाबी से लेकर इंग्लिश तक सभी गाने रहते हैं। इतना ही नहीं जडेजा ने कोहली की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि विराट उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास सबसे अच्छी बियर्ड है। जडेजा कोहली को टीम का सबसे फनी खिलाड़ी भी मानते हैं क्योंकि कोहली टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों की नकल उतारते हैं।

इतना ही नहीं, रविंद्र जडेजा ने बातचीत करते हुए चेतेश्वर पुजारा को मोस्ट इम्प्रूव्ड खिलाड़ी कहा। फनी व्हाट्सएप फ्रेंड के तौर पर जडेजा ने ईशान किशन का नाम लिया। वहीं सबसे अच्छे डांसर का नाम बताते हुए जड्डू ने मोहम्मद सिराज को उपाधि दी। इसी बीच जब सबसे ज्यादा रील्स बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में भारतीय ऑलराउंडर से पूछा गया तब उन्होंने युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का नाम लेकर जवाब दिया।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। यह महामुकाबला अपने आखिर दिन के खेल तक पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने मैच जीतने लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है। यहां से भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट हासिल करने होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement