भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लाइमलाइट में रहने के लिए किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती है लेकिन इस समय वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को एक बल्ला गिफ्ट किया और इस दौरान विराट ने बंगाली में बोलकर मिराज के बल्ले का प्रचार किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद, दोनों क्रिकेटर्स ने मुलाकात की और इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में ही विराट कोहली ने बंगाली बोलकर मेला लूट लिया। मेहदी हसन मिराज ने ये खुलासा भी किया कि विराट कोहली पहले भी इस निर्माता के बल्ले का उपयोग करने का आनंद लेते थे।
मेहदी के खुलासे के जवाब में, विराट कोहली ने बंगाली में चुटकी लेते हुए कहा, "एमकेएस बल्ला, खूब भालो अच्छी" (एमकेएस बल्ला, ये बहुत अच्छा है)। बहुत अच्छा बल्ला, अच्छा काम करते रहो। आप बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले बल्ले बनाते हैं। इस काम को जारी रखो और क्रिकेटरों को गुणवत्तापूर्ण बल्ले प्रदान करो।"
Mehidy Hasan Miraz Gifted A Bat Made By His Own Company To @imVkohli #ViratKohli #INDvBAN pic.twitter.com/ZTubZfmGP3
— (@KohliSensation) October 2, 2024